¡Sorpréndeme!

पुलिस ब्रास बैंड की प्रस्तुति देखने पर्यटकों का उमड़ा सैलाब | Shimla Himachal Pradesh

2022-06-20 5,557 Dailymotion

गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय उत्सव पर शिमला के ऐतिहासिक माल रोड पर हिमाचल पुलिस ब्रास बैंड टीम ने देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांधा। पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर देशभक्ति के गीतों की धुनों से मालरोड गूंजता रहा। प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड के सब इंस्पेक्टर बलविंद्र के नेतृत्व में टीम के 34 सदस्यों ने कालर नट, आल्टो सेक्सो फोन, टेनर, बेस, इनफोनियम, ट्रम बोन और पिकलो उपकरणों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों ने कलाकारों की प्रस्तुति पर तालियां बजाईं।